गौराबादशाहपुर (जौनपुर): मैरादखान गांव में गुरुवार की देरशाम असलहाधारी बदमाशों ने युवक की बाइक लूट ली। पड़ोसी जिले आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव का अजय मैरादखान गांव के विश्वजीत का जेसीबी चलाता है। वह जेसीबी मालिक के घर खड़ी कर उन्हीं की बाइक से घर जा रहा था। मैरादखान नहर पुलिया के पास दो बदमाशों ने उसे रोककर तमंचा सटाकर बाइक छीन ली और भाग गए। थाना प्रभारी निरीक्षक राम बहादुर चौधरी का कहना है कि सूचना दी गई है। प्रथम²ष्टया मामला काफी संदिग्ध है। फिलहाल तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
तमंचे के बल पर बदमाशों ने लूटी बाइक