सावधान: न्यू कैंट का कहारगल्ला बना नया हॉटस्पॉट

दो नए कोरोना मरीज मिलने के बाद न्यू कैंट का कहार गल्ला इलाका सील कर दिया गया है। मां और बेटी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार रात इलाका सील करने की कार्यवाही शुरू हो गई। कानपुर रोड पर सप्लाई डिपो और रेलवे ट्रैक के बगल स्थित बसती कहार गल्ला जिले का मौजूदा सातवां हॉटस्पॉट बन गया है। इसके अलावा एक क्षेत्र अब हॉटस्पॉट से बाहर आ चुका है।


अब इस इलाके में 28 दिन बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया जाएगा। इलाके में सिर्फ आ‌वश्यक वस्तुओं की सप्लाई होगी। लोगों को घरों में रहना होगा। जरूरी सामानों की होम डिलीवरी होगी। एक किमी दायरे में रहने वालों की जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने इलाका सील करने की जानकारी दी। हालांकि मैदान, रेलवे ट्रैक और कानपुर रोड किनारे बस्ती होने से लोगों की आवाजाही पर रोक लगाना टेढ़ी खीर होगी। यह इलाका लूकरगंज से सटा है। ऐसे में रेलवे ट्रैक पार करके लोग आते-जाते हैं।


इससे पहले जिले में शंकरगढ़ का कपारी गांव, कोरांव, सैदाबाद व नवाबगंज ग्रामीण इलाके में तथा शहर में शंकरघाट, लूकरगंज हॉटस्पॉट घोषित किए गए थे। ये क्षेत्र घोषणा के दिन से 28 दिन तक हॉटस्पॉट बने रहेंगे। डॉ. काटजू रोड अब हॉटस्पॉट से बाहर आ चुका है। इसी क्षेत्र से जिले का पहला कोरोना मरीज मिला था। 28 दिन पूरे होने के बाद क्षेत्र को हॉटस्पॉट की जद से बाहर कर दिया गया।