पूर्वोत्तर रेलवे दे रहा  "कोरोना वारियर आफ द डे का उपहार


वाराणसी,16 मई 2020;पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यथा सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।  


  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के कर्मचारी  पूरी कुशलता से विभिन्न प्रकार की सामग्री का उत्पादन कर रहे हैं तथा प्रतिदिन हर मंडल के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को मंडल स्तर पर  "कोरोना वारियर आफ द डे" (Corona Warrior of the day) घोषित एवं प्रचारित कर उसका उत्साह वर्धन किया जा रहा है जिससे अन्य कर्मचारी भी कार्य करने हेतु प्रेरित होते रहें ।      
    इसी क्रम में वाराणसी मंडल के  देवरिया सदर स्टेशन पर  रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक  के पद पर कार्यरत श्री अभय कुमार राय  द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया गया । श्री अभय कुमार राय  द्वारा  कोविड-19 महामारी के दौरान लगभग 3000 असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी। आपने देवरिया सदर और कुसुम्ही स्टेशन पर आयी हुई मालगाड़ियों की लोडिंग/अनलोडिंग जिला  प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सकुशल कराया । आपने जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कुल 07 ट्रेनों में क्रमशः 03 और 04  ट्रेनों में लगातार स्वयं तैनात रहकर कुल 12081 श्रमिकों का थर्मल स्क्रीनिंग कराकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कार्य कराया। इसके अतिरिक्त आपने अपने क्षेत्राधिकार के सभी रेलवे स्टेशनों के प्रवेश के रास्तों को वैकल्पिक संसाधनों से बन्द कराकर बाहरी लोगों के आवागमन को पूर्ण रूप से नियंत्रित किया।कोरोनॉ जैसी महामारी के दौरान आपका कार्य अतिप्रशंसनीय है। श्री अभय कुमार राय की उत्कृष्ट सेवा एवं सराहनीय कार्य  को प्रोत्साहित करते हुए इन्हें *कोरोन वारियर ऑफ द डे* घोषित किया गया है ।
 पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा लॉकडाउन अवधि में इस तरह के सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता रहेगा।  पूर्वोत्तर रेलवे को अपने इन कर्मचारियों पर गर्व है।


*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी