पीजीआई में आज से चलेगी टेलिमेडिसिन ओपीडी, फोन पर मौजूद रहेंगे विशेषज्ञ,इन नम्बरों पर ले सकते है सलाह

पीजीआई ने इसे इलेक्ट्रॉनिक कोविड केयर सपोर्ट नाम दिया है। सामान्य ओपीडी और कोरोना संदिग्धों मरीजों के लिए अलग नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर नए-पुराने सभी मरीज कॉल कर डॉक्टरों की सलाह ले सकेंगे।


लखनऊ
पीजीआई में सभी विभागों की ओपीडी सोमवार से टेलिमेडिसिन के जरिए शुरू हो जाएगी। पीजीआई ने इसे इलेक्ट्रॉनिक कोविड केयर सपोर्ट नाम दिया है। इसके तहत सामान्य ओपीडी और कोरोना संदिग्धों मरीजों के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर नए-पुराने सभी मरीज कॉल कर डॉक्टरों की सलाह ले सकेंगे।
पीजीआई की प्रवक्ता कुसुम यादव ने बताया कि सभी विभागों के विशेषज्ञों के नंबर टेलिमेडिसिन से जोड़ दिए गए हैं। टेलिमेडिसिन के लिए जारी नंबर पर एक साथ कई फोन लाइन काम करेंगी। मरीज के कॉल करने पर उसकी फोन लाइन संबंधित विभाग के डॉक्टर को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

संक्रमण लगे तो करें संपर्क
पीजीआई ने अपेक्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहे कोविड हॉस्पिटल के लिए अलग फोन लाइन जारी की है। इस पर वे लोग संपर्क कर सकते हैं, जिन्हें लगता है कि वे कोरोना संक्रमित हैं। यहां विशेषज्ञ उनसे बात करेंगे और कोरोना के लक्षण मिलने पर पीजीआई बुलाकर स्क्रीनिंग भी करेंगे।

सीएचसी-पीएचसी के डॉक्टर भी ले सकेंगे सलाह
इलेक्ट्रॉनिक कोविड केयर सपोर्ट के तहत मरीजों के साथ रिमोट एरिया की सीएचसी-पीएचसी के डॉक्टर भी विशेषज्ञों की सलाह ले सकेंगे। अगर उनके पास कोई गंभीर मरीज आता है तो वे फोन लाइन पर विशेषज्ञों से बात कर सकेंगे। यही नहीं, जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ ऐसे मरीजों को विडियो कॉलिंग या जूम ऐप के जरिए भी देखेंगे।

ये हैं नंबर-

सामान्य ओपीडी
0522-2494000
0522-2495000

कोरोना एन्क्वॉयरी
0522-2496000

कोविड अस्पताल
0522-2496776
0522-2496777
8005384903