मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा में महिलाओं द्वारा देसी शराब ठेके पर प्रदर्शन की सूचना

*वाराणसी।*


⏭ मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा में महिलाओं द्वारा देसी शराब ठेके पर प्रदर्शन की सूचना*


⏭ *आज दिनांक 16.05.2020 को समय करीब 06.30 बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शिवपुर निवासी यश पटेल पुत्र संजय पटेल उम्र लगभग 14 वर्ष की गंगा नदी में ग्राम शिवपुर स्थित घाट पर नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गई, परिजनों व स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर लाया गया । थाना चुनार पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना प्रभारी  चुनार के साथ मौका मुआयाना किया गया।*


⏭चोलापुर थाना क्षेत्र मे लबे रोड पुलिस चौकी से महज कुछ मीटर कि दुरी पर एक अध्यापक के हाथ से छोड़ टच स्किन मोबाइल बाइक सवार हुए फरार


⏭गाजी मिया की बारात, जुमा अलविदा जुमा और ईद को लेकर आदमपुर थाने में एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करते हुए क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की


⏭  *बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थल पर घूमना अब दण्डनीय अपराध होगा, ऐसा करने पर अब पहली और दूसरी बार 100 रुपए का जुर्माना और उसके बाद 500 रुपये का जुर्माना लग सकता है :उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद*