महेवा मंडी में एक नई व्यवस्था लागू आधी दुकाने एक दिन और आधी दुकाने अगले दिन खुलेगी

 


*भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिये शुरू हुई यह व्यवस्था


गोरखपुर । जिलाधिकारी के निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन द्वारा महेवा मंडी में एक नई व्यवस्था लागू की गई है जिसके अंतर्गत सब्जी मंडी (आलू ,प्याज ,सब्जी) की आधी दुकाने एक दिन और आधी दुकाने अगले दिन खुलेगी।इस  व्यवस्था से मंडी में होंने वाली भीड़ पर और प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 30 मई तक किस किस दिन कौन कौन सी दुकाने खुलेंगी और कौन कौन व्यापार करेगा इसकी विस्तृत सूची बनाकर आढ़तियों को दे दी गयी है। मंडी में पर्याप्त दूरी बनाने के लिए हर एक सब्जी के लिए अलग स्थान भी चिन्हित कर दिया गया है जैसे टमाटर के लिए अलग गली, लौकी करेले के लिए अलग गली, मिक्स सब्जियों के लिए अलग गली है।
इसके अतिरिक्त गांव से सीधे सब्जी लाकर थोक व्यापारी को बेचने वाले किसानों के लिए अलग जगह चिन्हित कर दी गयी है।


   इस हेतु मंडी के समस्त आढ़ती के साथ बैठक हो गयी है और इसके अतिरिक्त हर आढ़ती को एक ही वाहन के माध्यम से सब्जी मँगाने के लिए निर्देशित किया गया है।
इस व्यवस्था से सोशल डिस्टेसिंग का प्रभावी अनुपालन कराने हेतु और ज्यादा खाली स्थान मिलेगा और भीड़ पर इससे और ज्यादा प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सकेगा।