कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रत्येक व्यक्ति/यूनिट 05 किग्रा० अतिरिक्त निःशुल्क चावल एवं अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति राशनकार्ड 01 किग्रा0 निःशुल्क चना का वितरण किया जायेगा-जिला पूर्ति अधिकारी

       जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, द्वारा अवगत कराया गया है कि माह-मई, 2020 में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रत्येक व्यक्ति/यूनिट 05 किग्रा० अतिरिक्त निःशुल्क चावल एवं अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति राशनकार्ड 01 किग्रा0 निःशुल्क चना का वितरण किया जायेगा।


   यह वितरण माह-मई, 2020 के 15 तारीख से 25 तारीख तक ई-पॉस मशीन से नामित किये गये नोडल अधिकारियों/पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में किया जायेगा। माह-मई, 2020 में जिलाधिकारी के स्तर से नामित किये गये समस्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी/कर्मचारी, नोडल अधिकारी व जनपद स्तरीय अधिकारीगण से अपेक्षा है कि पूर्व माह-अप्रैल, 2020 की भांति माह-मई, 2020 में वितरण तिथियों पर अपने से सम्बन्धित दुकानों पर उपस्थित होकर नियमानुसार खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।