कालिकन भवानी का एक वर्ष से टूटा है पुल..यातायात बाधित

 


*जन  प्रतिनिधियो की उदासीनता का परिणाम भुगत रही है जनता*


अमेठी 16 मई 2020 अमेठी जिले के विशेषरगंज-कालिकन भवानी के पुल को टूटे एक वर्ष हो गया है जनता परेशान है


अमेठी केंद्रीय मंत्री सांसद  स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है प्रतापगढ से फतेपुर को जोडने वाली सडक का पुल अप्रैल 2019 से कालिकन भवानी के निकट मालती नदी पर टूटा है जिसके चलते यातायात बाधित है


क्षेत्र के लोगो की माने तो पिछले एक सालो के दौरान आये दिन इस समस्या को संबंधित मंचो पर उठाया गया पर किसी ने जनता की इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नही दिया।


अमेठी के अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने कहा कि विकास के बडे बडे दावे सत्ताधारी दल के लोग करते है पर सोचने की बात है की एक साल से टूटा पुल और जनता का दर्द उंहे दिखाई नही दे रहा है


भैरोपुर के  ग्राम प्रधान राम शिरोमणि सिंह ने बताया कि एक वर्ष पुल को टूटे बीत चुके है  यातायात ठप है जनता परेशान है आये दिन देखा जाता है कि लोग साइकिल और मोटर साइकिल से निकलने की कोशिश पर गिरते व घायल होते देखे जाते है