जौनपुर में दम तोड़ने वाला पहला कोरोना मरीज


   जौनपुर। शुक्रवार  को मुंगराबादशाहपुर के क्वारण्टाइन सेन्टर में मृत युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।
      मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर स्थित सार्वजनिक इंटर कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए एवं नगर पालिका परिषद द्वारा सन्चालित गुरुवार को शाम कवारन्टीन किए गए जनपद के जफराबाद थानान्तर्गत ग्राम नाथूपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 पूर्णमासी उम्र लगभग 35 वर्ष रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई में रहता था। 
   लॉक डॉउन के दौरान वह वही फस गया। मुम्बई से विशेष श्रमिक ट्रेन द्वारा वह बुद्धवार को मुम्बई से घर के लिए चला और गुरुवार को अपरान्ह प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उतर कर रोडवेज बस से घर के लिए चला। जिला प्रशासन द्वारा जनपद की सीमा पर मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारण्टाइन सेन्टर में सभी प्रवासी लोगो को चिकित्सीय जाँच के लिए रोका गया। भीड़ अधिक होने से देर रात तक भी जाँच पूरी नही हो पाने के कारण सभी को वही रोक दिया गया, जहाँ शुक्रवार को सुबह प्रदीप को तेज बुखार और खाँसी के चलते हालत बिगड़ गयी। थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
 ब  सूचना मिलते ही डीएम, एसपी समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। आज उसकी जांच रिपोर्ट आयी तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया है।