इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
 

 

अलविदा और ईद की नमाज को लेकर जारी हुई एडवाइजरी

 

- मस्जिद में रहने वाले 5 लोग ही वहाँ नामाज़ अदा करें

 

- जिस घर में चार हज़रात हैं वह अपने घर में ही अलविदा की नमाज पढ़े

 

- जहां चार से कम हज़रात हो वह पहले की तरह ज़ुहर की नमाज अदा करें

 

-ईद के दिन ग़ुस्ल करने के साथ बाक़ी सुन्नतों पर अमल करें

 

- नमाज से पहले गरीबों को 50 रुपये सदका अदा किया जाए

 

- घर में 4 हज़रात होने पर जमात बनाकर नामाज़ अदा करें

 

- 4 हज़रात से कम होने पर चाशत की 4 रकात अकेले ही अदा करें

 

- ख़ुत्बे के तौर पर सूरह फ़ातिहा और सूरह अखलास पढ़ें

 

- दूसरे ख़ुत्बे में दुरूद शरीफ के साथ अरबी में कोई दुआ पढ़ी जाए

 

- ईद के दिन भी लॉक डाउन की पाबंदी की जाए

 

- अपने घरों में रहें और किसी से मिलने ना जाए

 

- ईद के दिन किसी से हाथ और गले ना मिलें

 

- ईद की मुबारकबाद फोन और सोशल मीडिया के ज़रिए दे दी जाए

 

- कोविड19 के खात्मे और देश की तरक्की की विशेष दुआ करें

 

---