जौनपुर।जनपद में आज 9 केस पॉजिटिव आये है जिसमें एक केस प्रदीप कुमार गौतम निवासी ग्राम नाथूपुर थाना जफराबाद का है जिसकी कल मृत्यु राजनीति इंटर कॉलेज मुंगरा में हुई थी। इस प्रकार बब्बन में अब तक कुल 26 केस पॉजिटिव आ चुके हैं जिसमें से आप ठीक हो कर के घर जा चुके एक की मृत्यु हुई है 17 कां ईलाज चल रहाहै। आप जो पॉजिटिव आए हैं सभी महाराष्ट्र मुंबई से आए हुए हैं।
अब तक अब तक कुल 26 केस पॉजिटिव आ चुके हैं,एक कि मौत ,27का हो रहा इलाज