आंधी पानी से तीन की मौत
मसौली बाराबंकी । रविवार की देर शाम आंधी पानी के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तबाही का मंजर इतना भयंकर था कि सड़कों पर गाड़ियां थम गई । वहीं दर्जनों विद्युत पोल धरासायी हो गयी जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। तथा आँधी की चपेट में आने से तीन लोगो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।
रविवार को तेज आंधी पानी के कहर से कोहराम मच गया शहर व ग्रामीण अंचलों में तबाही के मंजर से बागवानों एव गरीबों का काफी नुकसान हुआ वही सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई आँधी पानी के कारण तीन लोगो की मौत हो गयी। ग्राम अम्बौर निवासी 61 वर्षीय की सियाराम पुत्र भगवानदीन पर पेड की टहनी गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है।
ग्राम सक्तिनपुरवा मजरे डमौरा निवासी 45 वर्षीय जनाका पत्नी परशुराम अपने घर पास बैठी थी बिजली का पोल के गिरने से घायल हुई महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। तीसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पल्हरी निवासी 25 वर्षीय मो सुहैल पुत्र मरहूम ताहिर जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेरी में एक भट्टे से लौट रहे थे तभी सफदरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम धर्म पुर कटरा के समीप तालाब के निकट एक बिजली का पोल आंधी के झोंके से टूटकर सुहैल पर गिर गया। घर लाते समय उसकी मौत हो गई।
तेज हवा के कारण क्षेत्र के कई गाँवो में विद्युत पोल जमीन पर आ गये जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी जो दूसरे दिन चालू हो सकी वही ग्राम नसीरनगर , मुश्कीनगर, नेवला आदि में कई पोल गिरने से आपूर्ति ठप्प है। मसौली थाना मुख्यालय पर मुख्य गेट पर लगा आदर्श थाने का बोर्ड हॉइवे पार काफी दूर जा कर गिरा। वही बागों में भारी आम गिरने से बागवानों के चेहरे उतर गये।