*गेहूं खरीद जनपद जौनपुर* जनपद में 15 अप्रैल से गेहूं खरीद का कार्य 122 केंद्रों पर चल रहा है। आज 16 मई को 3737 कुंटल गेहूं की खरीद जनपद में विभिन्न केंद्रों पर हुई है ।और आज तक 194973 कुंटल गेहूं खरीद हो चुकी है। 4704 किसानों से यह गेहूं खरीदा गया है। 8121किसानों ने अपना पंजीकरण भी करा लिया है।
37 करोड़ 53 लाख रूपये गेहूं के मूल्य के भुगतान के सापेक्ष अब तक 2 6करोड़ 60लाख रूपय का भुगतान भी किसानों को उनके खाते में भेजा जा चुका है।बोरों के संबंध में शासन के आदेश जो प्राप्त हुए हैं कि राशन की दुकानों पर जो बोरे खाली हुए हैं उनको ले लिया जाए ।इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी डिप्टी आरएमओ और एक आर कोऑपरेटिव मिलकर के यह सुनिश्चित करें कि उन बोरो को ले लिया जाए और उनका उपयोग गेहूं क्रय केंद्रों पर शासन आदेश अनुसार किया जाए।
यह भी निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारीगण नियमित रूप से गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करते रहें और तहसील स्तरीय समिति उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में बनी है वह भी सतत निरीक्षण अपनी तहसील क्षेत्र के केंद्रों पर करें।सब यह सुनिश्चित करे कि किसानों को कोई कठिनाई अपने गेहूं के बेचने में ना हो और उसे सही मूल्य मिले।