यूपी में अबतक 410 कोरोना पॉजिटिव, यूपी में अबतक 31 लोग ठीक हुए

लखनऊ-, यूपी में अबतक 4 लोगों की मौत हुई, 5734 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया, 63 हजार से ज्यादा लोगों की निगरानी, 40 जिलों में 410 कोरोना के केस मिले


दिल्ली-स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए, देश में अबतक 5734 कोरोना पॉजिटिव, देश में अबतक 473 लोग ठीक हुए, देश में अबतक 166 लोगों की मौत, 10 टीमों को 9 राज्यों में भेजा गया, चुनौती से निपटने को मदद कर रहा रेलवे, रेलवे ने 2500 से ज्यादा डॉक्टर तैनात किए, 5000 रेल कोच में आइसोलेशन वार्ड बना रहे, रेलवे ने 80 हजार आइसोलेशन बेड बनाए, 20 कंपनियों में पीपीई किट बनाई जा रही, अफवाहों पर यकीन ना करें- स्वास्थ्य मंत्रालय


प्रयागराज - UPPSC ने परीक्षाएं की स्थगित, कोरोना प्रकोप के कारण परीक्षाएं स्थगित, आगामी आदेशों तक स्थगित की परीक्षाएं


वाराणसी-विदेशी नागरिक का शव मिलने से सनसनी, एल्विस गेस्ट हाउस में विदेशी का मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बेलारूस निवासी विदेशी नागरिक की मौत, भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला का मामला


बुलंदशहर-4 पत्रकार समेत 41 लोग होम क्वारेंटाइन, जमातियों के संपर्क में आए थे पत्रकार, जहांगीराबाद में 41 लोग होम क्वारेंटाइन, बुलंदशहर के जहांगीराबाद का मामला


नोएडा-प्राधिकरण ने सेनेटाइजेशन का काम किया शुरू, ड्रोन से सील इलाकों को सेनेटाइज़ किया जा रहा, 3 दिन तक इलाकों को सेनेटाइज़ किया जाएगा, सेक्टर 8 में ड्रोन से सेनेटाइज़ेशन का काम शुरू किया, 5 लीटर सेनेटाइजर से भरी टंकी लेकर उड़ रहा ड्रोन, 25 मिनट की एक उड़ान में सेनेटाइज़ करेगा ड्रोन, सेक्टर 8 घना इलाका होने के चलते उठाया कदम


लखनऊ - NHRC ने मौलाना साद पर दर्ज किया केस, तबलीगी जमात संगठन पर भी केस दर्ज, सुनियोजित तरीके से कोरोना फैलाने का आरोप, अयोध्या के रजनीश सिंह ने भेजी शिकायत