बदलापुर विधानसभा के ऐसे जरूरत मन्द जिन्हें इस कोरोना महामारी में खाने- पीने की अत्यंत समस्या है ऐसे नागरिकों के सहायता हेतु आज भारतीय जनता पार्टी बदलापुर के वरिष्ठ पदाधिकारी गण और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ डाकबंगले पर बैठक किया, बैठक में निर्णय लिया गया कि इन जरूरत मन्दों के मदद के लिए नमो राशन सामग्री किट बनाकर उनके घर तक पहुँचायी जाएंगी इसमें पार्टी के सभी बूथ अध्यक्ष गण एव सभी कार्यकर्ता गण अपने अपने गांव में ऐसे जरूरत मन्द को चिन्हित करके हमारे कार्यालय को सूचना प्रदान करेंगे उसके बाद उस जरूरत मन्द के घर हमारे कार्यालय द्वारा नमो राशन सामग्री किट पहुँचायी जाएगी।
उसके बाद बदलापुर विधानसभा के अपने जनसम्पर्क कार्यालय पर नमो राशन सामग्री किट बनाने में लगे कार्यकर्ता साथियों के साथ बैठक किया बदलापुर विधानसभा के ऐसे जरूरत मन्द चाहे जिस जाति, धर्म, समुदाय के हो और अब तक उन्हें कोई सहायता नही मिली हो व इस कोरोना महामारी में खाने- पीने की अत्यंत समस्या हो ऐसे नागरिकों के सहायता हेतु नमो राशन सामग्री किट जिसमे आटा, चावल, दाल, नमक, मशाला, बिस्किट, मास्क, साबुन रहेगा, हमारे कार्यालय द्वारा यह किट जरूरत मन्द के घर तक पहुँचायी जाएंगी। अभी 1000 नमो राशन सामग्री किट तैयार की जा रही है।
विधायक बदलापुर जौनपुर रमेश चन्द्र मिश्रा ने जरूरत मन्दो को नमो राहत सामग्री त्वरित रूप से पहचाने के लिए भाजपा पदाधिकारियो संग डॉक बंगले में बैठक कर दिए दिशा-,निर्देश