उत्तर प्रदेश सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस अपडेट

Lucknow 


ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान- 


CM ने कोरोना की वर्तमान परिस्थिति का डिटेल में रिव्यू किया- ACS 


FIR समेत अन्य कार्यवाही जारी है,5 करोड़ से ज्यादा का चालान वसूला गया है- ACS 


CM फंड में विदेश से पैसे जमा कराने की व्यवस्था की जा रही है, NRI जमा कर सकेंगे- ACS 


सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करायें अधिकारी- ACS 


मास्क न पहनने पर कार्यवाही होगी,मास्क पहनना जरूरी है- ACS 


मास्क न हो तो गमछा, दुपट्टा लगा सकते हैं- ACS 


42,347 वाहनों से होम डिलेवरी जारी है- ACS 


50 लाख से ज्यादा लीटर दूध का उपार्जन हुआ है- ACS 


राशन कार्ड्स पर वितरण जारी है, 2 करोड़ से ज्यादा कार्ड्स पर वितरण हो चुका है- ACS 


लाखों की संख्या में फूड पैकेट बांटे जा रहें हैं- ACS 


15 जनपद के हॉटस्पॉटs में अलग से व्यवस्था की गई है, होम डिलेवरी जारी है- ACS 


28 हज़ार से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों ने मजदूरों का पेमेंट कर दिया है- ACS 


120 करोड़ से ज्यादा वितरित किये गये हैं,अर्बन क्षेत्र के लोगों को आज CM ने धनराशि वितरित की है- ACS 


पटरी दुकानदार से कुली तक को धनराशि का वितरण हुआ है- ACS 


CM हेल्पलाइन से सहायता जारी है- ACS  


प्रियागोल्ड, ब्रिटानिया, समेत तमाम कम्पनियों ने मदद की है, बिस्किट, सैनिटाइजर, मास्क जिलों में बंटवाये हैं- ACS 


बड़ी कम्पनियां मदद करें - ACS 


हॉटस्पॉटs में शक्ति से कार्यवाही जारी है- ACS