*हत्या के 4 नामजद आरोपियों को खोज रही पुलिस*
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के मलिक बहादुर निषाद बस्ती में दो पक्षों में विवादित जमीन से सहिजन तोड़ने को लेकर बीते रविवार को हुई मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
मालूम हो कि उक्त थानाक्षेत्र के मलिक बहादुर निषाद बस्ती गांव निवासी बांकेलाल निषाद तथा उनके पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद था।
उक्त विवादित जमीन में एक सहिजन का पेड़ था। बीते रविवार को सहिजन तोड़ने पर विवाद हो गया। पट्टीदारों ने सुमित्रा 60 पत्नी बांकेलाल, लक्ष्मन 21 पुत्र बांकेलाल, रेखा 30 पत्नी शिव मूरत क़ो मारपीट कर घायल कर दिया। लक्ष्मण तथा सुमित्रा देवी की गंभीर स्थिति देख जिला अस्पताल ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था, जहां लक्ष्मण की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई।
मृतक लक्ष्मण के भाई श्रीराम निषाद का आरोप है कि पूर्व में भी पाटीदारों ने कई बार उसे मारा पीटा था। घटना की जानकारी होने के बावजूद पुलिस ने कभी कार्यवाही नहीं किया, जिससे विरोधियों का हौसला और बढ़ गया और मनबढ़ो ने मेरे भाई की मार पीट कर हत्या कर दी। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष जफराबाद मदनलाल ने बताया कि मामले में चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।