राजेन्द्र यादव की सूझबूझ से टली बड़ी घटना नकाबपोश बदमाश भागने को हुए मजबूर

*टाइनी शाखा संचालक राजेन्द्र यादव की सूझबूझ से टली बड़ी घटना नकाबपोश बदमाश भागने को हुए मजबूर* 
 


ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़* जगेशरगंज बाजार की टाइनी शाखा खुलते ही  हथियारबंद बदमाश टाइनी शाखा पर लूट के इरादे से पहुंचे लेकिन टाइनी शाखा संचालक राजेन्द्र यादव की सूझबूझ से लूट की घटना टल गई । बिना नंबर प्लेट की बाइक सवार तीनों बदमाश कोहंडौर की तरफ भाग निकले अंतू थाना क्षेत्र के जगेशरगंज बाजार में राजेंद्र यादव टाइनी शाखा चलाते हैं आज सुबह जैसे ही उन्होंने अपनी दुकान खोली 10:10 पर बिना नंबर की बाइक से तीन नकाबपोश टाइनी शाखा पर पहुंचे!


   उनमें से एक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि 2 हथियारबंद नकाबपोश टाइनी शाखा के गेट पर पहुंच गए । जैसे ही वह अंदर घुसने लगे टाइनी शाखा संचालक राजेंद्र ग्राहकों को कूपन बांट रहे थे । उसने नकाब पोशो को पकड़ लिया दोनों के बीच काफी देर तक गोथम गुत्थी होती रही जब वह लोग असफल दिखे तो बाइक पर सवार होकर कोहंडौर थाने की तरफ भाग निकले इस बीच टाइनी शाखा पर जितने भी ग्राहक थे तमंता देखने की वजह से सब लोग फरार हो चुके थे घटना की सूचना राजेंद्र ने ग्रामीण बैंक के मैनेजर और पुलिस को दी घटना के थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई ।


   काफी देर हाथ पैर मारने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे हथियारबंद नकाबपोश भागने में सफल रहे हालांकि क्षेत्र में चर्चा रहेगी संचालक की सूझबूझ से टाइनी शाखा पर दो सिपाहियों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है सूचना पर एसओजी पुलिस भी  मौके पर पहुंच गई।