कोरोना महामारी के इस दौर में भारत ने उन्नत देशों के सापेक्ष इस महामारी को बहुत अच्छे ढंग से दूसरे स्टेज में ही कंट्रोल कर के रखा हुआ है। इसका श्रेय बहुत हद तक केंद्र एवं राज्य की सरकारों द्वारा लॉक डाउन को प्रभावी ढंग से लागू करने को जाता है।
इस क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर के सदस्यों ने लॉक डाउन को और प्रभावी बनाने के लिए पूर्व की भांति जनता से यह आवाहन किया है कि मामूली बीमारी अथवा इलेक्टिव सर्जरी जैसे कैटरेक्ट हर्निया हाइड्रोसील बच्चेदानी की इलेक्टिव सर्जरी आदि के लिए चिकित्सालयों का चक्कर ना लगाएं।
इस संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर में अपने सदस्यों का एक पैनल गठित किया है जो आम जनता के सवालों का टेलीमेडिसिन द्वारा समाधान करने का अहम दायित्व निभाएगा। जिन रोगियों को इमरजेंसी चिकित्सा की जरूरत होगी उनको उसी भांति उचित सलाह प्रदान की जाएगी।
इस पैनल के किसी भी चिकित्सक से कोई रोगी अथवा उनके परिजन फोन द्वारा 11:00 बजे प्रातः से 5:00 बजे सायं तक सलाह ले सकते हैं।
ऐसा करने से लॉक डाउन के प्रभावी होने का तथा आवागमन के साधन के कम उपलब्ध होने के कारण रोगियों के चिकित्सालय ना जाने की स्थिति में भी उचित सलाह की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
यह पैनल निम्नलिखित है-
फिजीशियन
डॉ बीएस उपाध्याय 9415234391
डॉ आरपी यादव 7379847777
डॉ कैप्टन एके सिंह 9415207378
डॉ स्पृहा सिंह 9754309248
डॉ मिथिलेश मौर्या 7503302527
जनरल सर्जन
डॉ रजनीश श्रीवास्तव 9415207011
डॉ ए ए जाफरी 9415891235
डॉ एलबी सिद्धार्थ 9670606060
डॉ ए के सिंह 8004227001
हड्डी रोग विशेषज्ञ
डॉ सुभाष सिंह 7236969600
डॉ आलोक यादव 7607876666
स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉ शुभा सिंह 9839984604
डॉ मधु शारदा 942742888
नेत्र रोग विशेषज्ञ
डॉ शैलेंद्र सिंह 9616956612
डॉ वीरेंद्र यादव 9936338705
डॉ अजय पांडे 941589680
न्यूरोसायकेट्री विशेषज्ञ
डॉ शशिकांत यादव 8521391055
चर्म रोग विशेषज्ञ
डॉ बी के यादव 9905854610
न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ
डॉ शशि का प्रताप सिंह 9369602545
डॉ ए ए जाफरी
सचिव