लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने लंभुआ क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 400 गमछा एवं 250 मास्क वितरित किया

*भारतीय जनता पार्टी ने लाॅकडाउन के दूसरे फेज के सातवें दिन भी जरूरतमंदो को नमों राशन किट आदि पहुँचाने की मुहिम रखी जारी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, घरों में रहने, मास्क पहनने व आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए लोगों को किया जागरूक* 


*[सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार एवं जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पांडे ने असमय हुई ओलावृष्टि से किसानों के फसलों के नुकसान का जायजा लेने दूबेपुर ब्लाक के कई गांवों का किया दौरा , जिला प्रशासन को  किसानों की क्षति का आकलन कराकर मुआवजा देने के लिए कहा]?*


*[लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने लंभुआ क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 400 गमछा एवं 250 मास्क वितरित किया वहीं सदर विधायक के संयोजन में 45 राशन किट व शहर विधायक सूर्यभान के संयोजन में 110 राशन किट हुई वितरित]*


*[भाजपा नेता पूर्व मंत्री विनोद सिंह के संयोजन में बेटी पलक सिंह व सहयोगी राजेश पांडेय ने 6000 मास्क , 600 शीशी सैनेटाइजर , 500 ग्लब्स व 500 डिटाल साबुन लोगों में  किया वितरित]*



सुलतानपुर। भाजपा ने लाॅकडाउन सेकेंड फेज के सातवें  दिन भी शहर से लेकर गांव तक गरीबों व जरूरतमंदो के घर जाकर नमों राशन किट , लंच पैकेट, मास्क, सैनेटाइजर , ग्लब्स बांटने का सिलसिला अनवरत जारी रखा है। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि *भारतीय जनता पार्टी ने लाॅकडाउन के 28 वें दिन जिम्मेदार कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं  के माध्यम से जरूरतमंदो तक कुल 456 पैकेट नमों राशन किट, 7750 मास्क, 600 सैनेटाइजर, डिटाल साबुन 1000 पीस , 500 ग्लब्स एवं 400 गमछा* पहुँचाया। 


रघुवंशी ने आगे जानकारी दी की *सांसद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने आज पूर्व जिला महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पांडे के साथ दूबेपुर के रामपुर, खैचला व बांसी में असमय ओलावृष्टि से हुए फसलों व सब्जियों की खेती के नुकसान का जायजा लिया* और जिला उद्यान अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर *किसानों के फसलों की हुई क्षति का आकलन कराकर मुआवजा देने के लिये कहा।*


सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार व जिला पंचायत सदस्य ने दूबेपुर ब्लाक के रामपुर गांव के किसान संग्राम मौर्या, सियाराम मौर्या, विजय मौर्या, बांसी गांव में शैलेन्द्र तिवारी, भइया राम, ह्रदयराम एवं खैचला गांव में पतिराम पाल, गुरूदीन कोरी व द्वारिका प्रसाद पाण्डेय जो पत्ता गोभी, टमाटर, भिंडी , पालक , लौकी, सोया, मेथी , धनिया आदि की खेती करते थे पूरा नुकसान हुआ।, *समाचार लिखने तक सहायक उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र सिंह व लेखपाल ने मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया और फोटो आदि ली।*


भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि पार्टी ने लाॅकडाउन के दूसरे फेज के सातवें दिन सांसद मेनका संजय गांधी के सौजन्य से *पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल एवं इन्द्रदेव मिश्रा के संयोजन में विवेकनगर, निरालानगर, करौंदिया आदि क्षेत्रों में लगभग 100 नमों राशन किट गरीबों* व जरूरतमंदो को दी गयी।इस मौके पर नगर मण्डल अध्यक्ष आकाश जायसवाल व जिला उपाध्यक्ष प्रीति प्रकाश ,नगर मंत्री राहुल भान मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, सेक्टर संयोजक शिवमूर्ति पांडेय आदि उपस्थित रहे। वही *प्रधानमंत्री के आह्वान पर समाचार-पत्र विक्रेताओं वंशराज यादव, रमाशंकर शर्मा, नवनीत पाल सहित एक दर्जन समाचार पत्र विक्रेताओं का* विवेक नगर चौराहा पर मास्क, सैनेटाइजर, डिटाल साबुन आदि देकर सम्मानित किया। 


वही *लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने आज लंभुआ क्षेत्र में अवनीश कुमार तिवारी व संजीव पांडे की उपस्थित में सराय मंगा , किन्दीपुर एवं चांदा में 350 गमछा एवं 250 मास्क* वितरित किया। प्रदीप दुबे द्वारा समाचार वितरकों को राशन किट एवं गमछा दिया गया। संजीव पांडे एवं प्रदीप दुबे द्वारा लंभुआ बाजार में 50 गमछा कोरोना बचाव के लिये दिया गया।विधायक देवमणि द्विवेदी के निर्देश पर राजेंद्र सिंह उर्फ बबलू रानीपुर ने सूरत में लंभुआ क्षेत्र के 200 लोगों को  राशन किट एवं आर्थिक सहयोग दिया। *सदर विधायक सीताराम वर्मा के संयोजन में 45 नमों राशन किट सेमरी व गोसैसिंहपुर क्षेत्र में* जरूरतमंदो को दी गयी ।


*शहर विधायक सूर्यभान सिंह के संयोजन में प्रतिनिधि व भाजपा नेता रूपेश सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवेश,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामभवन मिश्रा, सर्वेश मिश्रा धनपतगंज मंडल अध्यक्ष संदीप तिवारी, कटका मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा , नगर मंडल अध्यक्ष आकाश जायसवाल, डॉ बलराम मिश्रा, जमुना मिश्रा आदि की उपस्थित में* पिपरी साईनाथपुर,  करमौली भीखरपुर, इटवा मोलनापुर,  हसरमपुर,  बेनीपुर,  भटवारा,  धरहरा , टीकर , ऐनपुर , मझवारा, जज्जौर, कोहडा, टेहडा, गणेशपुर कैथौली, क़स्बा, पयागीपुर, बढैयाबीर, आदि स्थानों पर सैकड़ों लोगों को राशन किट वितरित किया।


भाजपा नेता *पूर्व मंत्री विनोद सिंह के संयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता पलक सिंह एवं सहयोग राजेश पांडेय ने सुलतानपुर एवं जयसिंहपुर क्षेत्र क्षेत्र में कुल 6000 मास्क , 600 शीशी सैनेटाइजर , 500 ग्लब्स व 500 डिटाल साबुन* भाजपा कार्यकर्ताओं व दर्जनों संभ्रांत लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिया ।इस दौरान पलक सिंह ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क पहनने का अनुरोध सभी से किया । 


*पूर्व सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्रा के संयोजन में कोरोंना महामारी से बचाव के लिए धनपतगंज ब्लाक के मठिया, चन्दापुर, नंदापुर, चाँदपुर गाँव में 1500 मास्क एवं 500 पीस डिटाल साबुन* का वितरण किया गया।सार्वजनिक स्थल पर लगे हैण्डपम्पो पर भी डिटाल साबुन की ब्यवस्था की गई ।


   इस दौरान गाँव के लोगों से कोरोना  महामारी से बचाव के लिए बार - बार हाथ धुलने , घर से  बाहर नही निकलने , आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और अति आवश्यक होने पर घर से मास्क लगा कर निकलने की अपील की गई । इस मौक़े पर विपिन तिवारी, मनोज प्रधान, धर्मेंद्र शर्मा,तेज बहादुर तिवारी , प्रभु मिश्र, राम लखन पाल, अभय मिश्र समेत कई लोग मौजूद रहे ।1