जौनपुर- जीवन अनमोल है अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए लॉकडॉउन का पालन करे स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे के निवेदन के साथ आप सभी को जानकारी है कि कोरोना त्रासदी के इस वक्त में जरूरत मंद परिवारो में वितरण के लिए खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार किये गये हैं। प्रत्येक पैकेट में 5kg आटा, 2kg चावल, 1kg दाल, 2kg आलू, 1kg प्याज, 500ग्राम नमक, 250ग्राम सरसो का तेल उपलब्ध कराया गया है।
उक्त पैकेट का वितरण लॉयन्स क्लब जौनपुर 'क्षितीज' के सदस्यों के द्वारा सर्व प्रथम सिपाह स्थित चाचकपुर गाँव के अति गरीब मुसहर बस्ती के 150 गरीब परिवरों को किया गया।
वितरण के समय लॉयन्स क्लब जौनपुर 'क्षितीज' संस्था द्वारा यह निर्णय भी लिया गया कि किसी व्यक्ति को उक्त सामग्री के वितरण के समय कोई फ़ोटो न खींचा जाय क्योंकि इस कार्य से उक्त व्यक्ति को ग्लानी की अनुभूति होती है।
वितरण का कार्य अध्यक्ष शशांक सिंह 'रानू' रवि मिंगलानी, चन्द्रशेखर जायसवाल, दिलीप सिंह, मनीष देव, जय किशन साहू जैकी, प्रदीप सिंह, जगन्नाथ मोदनवाल, राजीव गुप्ता, नीरज सिंह, पंकज सिन्हा द्वारा घर-घर जाकर किया गया।