जौनपुर: जिला प्रशासन ने बताया कि जनपद में लॉक डाउन होने के कारण अन्य जनपदों के व अन्य राज्यों के लोग जो किसी न किसी कार्य से यहां आये थे या रहते थे अभी भी है। उन सब से अपील है कि उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है अगर खाने आदि की कोई दिक्कत है तो वह कम्युनिटी किचन में फोन करके खाना मंगा सकते हैं किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए इस कार्य के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश 9454417649 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया है कि वह पूरे जनपद में अन्य जनपद के जो लोग हैं और अन्य राज्यों के जो लोग हैं उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसका पूरा ध्यान रखें।
जौनपुर:तहसील, नगर पालिका, नगर पंचायतों पर सामुदायिक किचन स्थापित है
जौनपुर: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने बताया कि तहसील, नगर पालिका/नगर पंचायतों पर सामुदायिक किचन स्थापित किए गए हैं जिसमें नोडल अधिकारी तैनात किये गये है। सदर तहसील मुख्यालय सदर में नायब तहसीलदार सदर मांधाता सिंह को नोडल अधिकारी बनाय गया है जिनका मोबाइल नंबर 9454417141, सामुदायिक किचन का मोबाइल नंबर 7388439175, इसीप्रकार मड़ियाहूं तहसील मुख्यालय मड़ियाहूं पर नायब तहसीलदार मड़ियाहूं संतोष कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9454417134, सामुदायिक किचन का मोबाइल नंबर 9198276516, मछलीशहर तहसील मुख्यालय मछलीशहर हेतु नायब तहसीलदार मछलीशहर कृष्णा राज यादव मोबाइल नंबर 9454417128, सामुदायिक किचन नम्बर 8808025090, बदलापुर तहसील मुख्यालय बदलापुर में नायब तहसीलदार बदलापुर संतोष कुमार शुक्ला मो. नम्बर 9454417136, सामुदायिक किचन नम्बर 7054183325, शाहगंज तहसील हेतु तहसील मुख्यालय शाहगंज पर नायब तहसीलदार शाहगंज अमित कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9125775594, सामुदायिक किचन नम्बर 9839666957, तहसील केराकत में तहसील मुख्यालय केराकत तहसीलदार केराकत अमित कुमार त्रिपाठी 9454417124, सामुदायिक किचन नम्बर 8052250112, नगर पालिका परिषद सदर हेतु नगर पालिका परिषद जौनपुर हेतु नगर पालिका परिसर जौनपुर जलकल परिसर सदर जलकल अभियंता उमेश प्रसाद 7311180134, सामुदायिक किचन हेतु नंबर 7311180142, नगर पालिका परिषद शाहगंज में लिपिक राम शुक्ला मोबाइल नंबर 9188775776, सामुदायिक किचन नम्बर 6352877094, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर हेतु सर्वजनिक इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर में लिपिक ओंकारनाथ मोबाइल नंबर 9807688777, सामुदायिक किचन मोबाइल नंबर 6394660977, इसी प्रकार नगर पंचायत जाफराबाद में नगर पंचायत कार्यालय पर लिपिक राजमन राम का मोबाइल नंबर 9151701531, सामुदायिक किचन नंबर 7275773015, नगर पंचायत मड़ियाहूं में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मड़ियाहूं हेतु लिपिक अमरनाथ विश्वकर्मा का मोबाइल नंबर 9161249966, सामुदायिक किचन नंबर 9795464999, नगर पंचायत मछलीशहर में बिहारी महिला विद्यालय मछलीशहर हेतु लिपिक प्रवेश सिंह का मोबाइल नंबर 8795816710, सामुदायिक किचन मोबाइल नंबर 8765343622, नगर पंचायत बदलापुर हेतु नगर पंचायत कार्यालय परिसर में अधिशासी अधिकारी बदलापुर महेंद्र कुमार का मोबाइल नंबर 9452788500, सामुदायिक किचन नंबर 8808759868, नगर पंचायत के खेतासराय हेतु नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शोभनाथ पाल का मोबाइल नंबर 9682755039, सामुदायिक किचन नंबर 7983737802, नगर पंचायत के केराकत में नार्मल स्कूल केराकत हेतु अधिशासी अधिकारी केराकत संदीप कुमार का मोबाइल नंबर 9415201068 एवं सामुदायिक किचन का मोबाइल नंबर 8858564400 है।