जिलाअधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रयागराज से आये49छात्र/छात्राओं के जाना हाल किए निरीक्षण

 मीरजापुर *जनपद प्रयागराज से आने वाले 49 छात्र/छात्राओं को प्रशासन द्वारा बनायें गयें क्वारंटाइन सेन्टर में रखकर कियें जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  द्वारा किया गया निरीक्षण ज्ञात हो कि —नोवेल कोरोना वायरस " COVID - 19 " के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये पिछले माह 25.मार्च से किये गये लॉकडाउन के दौरान जनपद प्रयागराज में पूर्व से अध्ययनरत जनपद  के 49 छात्रा/छात्राओं को सकुशल गृह जनपद वापस लाया गया, जिन्हे प्रशासन की तरफ बनायें गयें क्वारंटाइन सेन्टर शिवलोक श्रीनेत शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय कपसौर पड़री  में रखकर चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डां धर्मवीर सिंह द्वारा क्वारंटाइन सेन्टर पहुंचकर चिकित्सको द्वारा की जा रही जांच/स्वास्थ्य परीक्षण का निरीक्षण कर जायजा लिया गया तथा सतर्कता, स्वच्छता व सावधानी बरतने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उक्त निरीक्षण के दौरान उप-जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी पड़री सहित अन्य पुलिस/चिकित्सा विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


दवा लेने निकली युवती हुई अचेत पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गई


 मीरजापुर आज मंगलवार को दोपहर  लगभग डेढ़ बजे सोलह वर्षिया युवती शिवानी चौहान पुत्री ठाकुर चौहान  निवासी स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलवरियां   जो अपने घर से दवा लेने के लिए साईकिल से निकली थी, कि थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम पट्टीकला के पास अचेत हो गयी, जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा.व चौकी प्रभारी अहरौरा नगर मौके पर पहुंच कर युवती को इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा ले जाया गया जहां से और बेहतर उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया