जौनपुर पत्रकार संघ ने कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन में गरीबों को भोजन वितरित किया

*जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ ने कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन में गरीबों को भोजन वितरित किया।*
 संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम के नेतृत्व में पत्रकारों का दल आज कुंवरदा चौराहे के समीप स्थित नट बस्ती में पहुंचा। जहां लगभग तीन दर्जन परिवारों के दो सौ लोगों को बने बनाए भोजन का पैकेट वितरित किया।


       इस अवसर पर शशि मोहन सिंह क्षेम ने कहा कि पत्रकार संघ प्रतिदिन 200 निराश्रित गरीबों असहाय लोगों को लॉक डाउन के दौरान भोजन करा रहा है। इतना ही नहीं जिन जगहों पर भोजन वितरित किया जा रहा है वह जरूरतमंद परिवारों को भी चिन्हित करते हुए उन्हें राशन मसाला वह दैनिक उपयोग की अन्य सामानों का भी एक पैकेट संघ द्वारा वितरित कराया जा रहा है।
     उन्होंने बताया कि शहर के आसपास के इलाकों में रसैना और जमैथा  के गरीब परिवार को भी संघ द्वारा पैकेट वितरित किया जा चुका है।


 इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के महामंत्री मधुकर तिवारी, उपाध्यक्ष लोलारक दुबे, रामदयाल द्विवेदी, पत्रकार वीरेंद्र सिंह, भारतेंदु, मिश्रा ऋषि सिंह आदि लोग मौजूद थे