हाईटेंशन तार गिरने से गाय बछडे की मौत
: मीरजापुर .लालगंज थाना क्षेत्र में विद्युत का हाईटेंशन लाइन की तार टुटने से गाय बछडे की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे थाना लालगंज के चौकी दुबार कला क्षेत्र के ग्राम गंगासागर में महेंद्र पाल पुत्र शंभुनाथ निवासी गंगासागर थाना लालगंज के घर के सामने से गुजर रही 11,000 वोल्टेज बिजली का तार टूट जाने के कारण उनकी गाय व बछड़ा मौके पर झुलस गये, जिससे उनकी मृत्यु हो गई,हालांकि और किसी प्रकार की कोई क्षति नही हुई है, सूचना पर चौकी प्रभारी दुबार कला द्वारा मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की गई