पालघर घटना पर CM उद्धव- का एक्शन जांच के बाद दोषियों पर होगी कड़ी कार्यवाही*
पालघर मॉब लिंचिंग मामले में राजनीति होता देखा अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक्शन में आ गए हैं। इस मामले में अब तक दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं एडीजी सीआईडी को मामले की जांच सौंपी गई है, वो जल्द ही मामले की विस्तृत रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार को देंगे। वहीं सीएम उद्धव ने लोगों से इस मामले को लेकर अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है।
पालघर मॉब लिंचिंग की घटना के बाद जारी एक वीडियो संदेश में सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया कि उन्होंने इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह से बात की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वहां मौजूद दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए ADG CID क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अब तक 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिसमें पांच मुख्य आरोपी भी शामिल हैं। वहीं सीएम उद्धव ने साफ किया कि ये घटना धर्म से जुड़ी नहीं है, ऐसे में अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।