गेहूं खरीद* *आज 53 केंद्रों पर 1790 कुंटल गेहूं खरीद दोपहर 3:00 बजे तक हो चुकी है।इस प्रकार अब जनपद में 122 गेहूं क्रय केंद्र हो गए। सभी गेहूं क्रय केंद्र संचालित हो चुके हैं और गेहूं क्रय प्रारंभ हो चुका है। आज 53 केंद्रों पर किसानों ने अपना गेहूं 3:00 बजे दोपहर तक की सूचना अनुसार 1790 कुंटल गेहूं की खरीद हो चुकी थी।। 1719 किसानों ने गेहूं बिक्री हेतु अपना पंजीकरण पोर्टल पर करा लिया है।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ,में स्वयं व सभी उप जिलाधिकारियों ने व खाद्य रसद मार्केटिंग के अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण भी किया। सभी स्थानों पर व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं पाई गई है जिन केंद्रों पर गेहूं आज क्रय नहीं हो पाया है वहां के प्रभारी सुनिश्चित करें कि हर हाल में कल तक वहां भी खरीद हो जाए। शासन की नीति के अनुसार 72 घंटे में भुगतान किया जाना है ।सभी केन्द्र प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे किसानों का भुगतान हर हाल में 72 घंटे में हो जाए इसकी सतत मॉनिटरिंग प्रतिदिन मेरे द्वारा भी की जाएगी
गेहूं खरीद* *आज 53 केंद्रों पर 1790 कुंटल गेहूं खरीद दोपहर 3:00 बजे तक हो चुकी है