दो फल विक्रेताओं के खिलाफ जमाखोरी एवं ब्लैक मार्केटिंग की धारा ३/७के अन्तर्गत कार्यवाही


*दिनांक-08.04.2020*
*थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर।*


*जनपद में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाकडाउन का उल्लंघन व फलों को प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य (फुटकर मूल्य) से अधिक की विक्री करने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही ।*
आज दिनांक 08.04.2020 को जनपद में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाकडाउन के दौरान श्री विकास दूबे जिला समन्वयक PMAY- (U) जौनपुर द्वारा थाना स्थानीय पर एक लिखित प्रा0पत्र देकर थाना अन्तर्गत अम्बेडकर चौराहे पर फलों कि दुकान लगाने वालें दो दुकानदार क्रमशः- (1) अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 सन्तु नि0 नाथुपुर पोस्ट सदर जिला जौनपुर (2) प्रदीप कुमार पुत्र श्री फूलचन्द नि0 मोहल्ला हुसैनाबाद पोस्ट सदर जिला जौनपुर के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य (फुटकर मूल्य) के विरूद्ध फल (अनार व सेव) की विक्री किये जाने वाले उपरोक्त दोनों दुकानदारों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु दिया गया, जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 115/20 धारा- 188 भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।