छाता से बनेगी 6 फ़ीट की दूरी, रहेंगे संक्रमण से दूर

 


वाराणसी। वर्तमान वैश्विक परिवेश में प्रत्येक व्यक्ति महामारी कोरोना वायरस से लड़ने की कोशिश कर रहा है। इस वायरस ने 208 से अधिक देशों को प्रभावित किया है, जिसके दुनिया भर में 15 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। इस महामारी से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आदतों में  स्वच्छता, मास्क लगाना, स्वस्थ भोजन करना और सामाजिक दूरी को शुमार करना पड़ेगा । हम मनुष्य सामाजिक प्राणी हैं और हम सामाजिक समूहों में रहना पसंद करते हैं और इस क्षेत्र में, समाज में भौतिक दूरी बनाए रखना एक चुनौती है। इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए, Tech-machinery and More Pvt. Ltd. के  निशांत कृष्णा एवं गौरव कुमार केडिया, एक अवधारणा 'SocialRim' के साथ आये हैं । यह कंपनी मालवीय सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (MCIIE), आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी में इनक्यूबेट है। SocialRim एक लिंग-तटस्थ स्कर्ट या 3 फीट के त्रिज्या के साथ एक छाता है जो सामाजिक दूरी को बनाए रखने में सहायता करता है। इसे नियमित पोशाक के ऊपर कंधे से लगाया जाता है और इसे डिस्क आकार के रूप दे दिया जाता है ताकि कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखी जा सके। इसके विपरीत, दो व्यक्ति एक दूसरे के सामने SocialRim पहनते हैं तो दूरी 6 फीट हो जाएगी जो कोरोना जैसे वायरस को फ़ैलने से बचने के लिए पर्याप्त दूरी है ।


प्रो. पी.के. मिश्रा, मालवीय सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (MCIIE) के समन्वयक, IIT (BHU) वाराणसी ने कहा कि SocialRim इस वक़्त  समय की आवश्यकता है और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए एक सही उत्तर है।