बांद्रा मेंं लोगों को दिग्भ्रमित कर भीड जुटाने वाले मानवता के दुश्मन - विक्रम प्रताप सिंह

 


कोरोना संकट में अपने नागरिकों के साथ दृढता के साथ खडी है शिवसेना
-------


नि:संकोच मदद के लिए संपर्क करें उत्तर भारतीय
-------------


मीरा-भायंदर। शिवसेना के ठाणे उपजिलाप्रमुख तथा मीरा-भायंदर के नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह ने मंगलवार को बांद्रा पश्चिम में गांव जाने के लिए ट्रेन शुरू होने की अफवाह फैला कर करीब 4 हजार से अधिक लोगों की भीड जुटाने की कडी आलोचना करते हुए इसे बहुत बडी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद अब पूरी जांच-पडताल के बाद असली साजिश तथा षडयंत्रकर्ता का पर्दाफाश होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध लडी जा रही जंग मानवता की लडाई है, लिहाजा ऐसा कृत्य करने वाले मानवता के सबसे बडे दुश्मन हैं। उन्होंने उत्तर भारतीय तथा बिहारी समुदाय से खासतौर पर ऐसे समाज कंटकों के बहकावे में न आने की अपील की है। विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि बांद्रा में जो भीड जुटाई गई और सोशल डिस्टेंसिंग तथा लाकडाऊन का खुला उल्लंघन किया गया, उससे चिंता बढ गई है। गरीब परिवार के लोगों को बरगला कर इकट्ठा किया गया, वे गांव तो नहीं जा पाए, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को जरूर बढा दिया गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में राज्य सरकार कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। खासतौर पर शिवसेना ने लाकडाऊन के चलते किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न, भोजन, दवाईयां समेत जीवनावश्यक वस्तुओं की किसी भी प्रकार की कमी न हो, तथा इस दौरान कोई भी व्यक्ति तथा उसका परिवार भूखा न रहने पाए, इसके पूरे प्रयास किए हैं, और जब तक यह संकट खत्म नहीं होता, तब तक हम करते रहेंगे।.सिंह ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के सभी उत्तर भारतीय तथा बिहारी समुदाय से अपील करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र सरकार बगैर जाति-धर्म, प्रांत का भेदभाव करते हुए गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों सबकी मदद कर रही है, इसके बावजूद अगर किसी को, किसी भी प्रकार की दिक्कत हो, तो मैं स्वयं जौनपुर का होने के नाते उत्तर भारतीय हूं, और पूरे हक से हमारे समाज के लोग हमसे संपर्क कर मदद ले सकते हैं।


     यह हमारे लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा उनके नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य के स्वास्थ्य तथा जिंदगी को लेकर कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मेंं लाकडाऊन बढाने की घोषणा कल मंगलवार को की, जबकि यहां के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले शनिवार को ही महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक लाकडाऊन बढाने की घोषणा कर दी थी।


   कोरोना पीडितों के लिए क्वाइंटाईन सेल, आईसोलेशन वार्ड, अस्पताल हर क्षेत्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने समूचे देश में बेहतर काम किया है, जिसकी सराहना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है। विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाकडाऊन के दूसरे टर्म की घोषणा के साथ ही समूचे देश में ट्रेन, विमान तथा अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवा 3 मई तक ठप है, लिहाजा किसी के बहकावे में आने के बजाय लोग जहां हैं, वहीं रहते हुए खुद, अपने परिवार तथा समाज को सुरक्षित रखने मेंं कोरोना के विरुद्ध जंग लड रहे डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सरीखे देवदूतों, शासन-प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।


   सिंह ने कहा कि मां मुंबादेवी की नगरी मुंबई तथा महाराष्ट्र ने हमें बहुत कुछ दिया है। राष्ट्रीय आपदा के समय सरकार आपके साथ पूरी दृढता के साथ खडी है।किसी को हताश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा शिवसेना उत्तर भारतीयों की सबसे बड़ी हितैषी है।


    मीरा-भायंदर समेत समूचे ठाणे जिले मेंं सांसद राजन विचारे, डा. श्रीकांत शिंदे, पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, के मार्गदर्शन में जरुरतमंदों को सरकारी राशन, खाद्यान्न, भोजन, सब्जियां, दवाईयां समेत सभी जीवनावश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का कार्य शिवसेना की समूची टीम कर रही है। मीरा-भायंदर मेंं भी विधायक प्रताप सरनाईक के नेतृत्व में शिवसेना तथा प्रताप फाउंडेशन की ओर से करीब 10 हजार लोगों को रोजाना भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।


    शिवसेना पूरी तरह से अपने राज्य के नागरिकों के साथ खडी है। किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लाकडाऊन सरकार ने अपने नहीं, नागरिकों की सुरक्षा के लिए किया है। यह पिकनिक नहीं है, लिहाजा कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, फिर भी अपनी तथा अपने परिवार के जीवन की सुरक्षा के लिए मुश्किलों का सामना करते हुए कोरोना के विरुद्ध यह जंग हमें पूरी एकजुटता से लडना है।