अफवाह फैलाने व लाॅक डाउन के निर्देशों का पालन न करने पर 13 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

प्रतापगढ़ पुलिस


*नोवेल कोरोन वायरस (कोविड-19)* के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों को पालन कराने हेतु *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह* द्वारा प्रतापगढ़ पुलिस को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर पर उक्त सम्बन्ध में निरन्तर सूचना एकत्रित की जा रही है। 


इसी क्रम में आज दि0- 10.04.2020 को थाना जेठवारा के प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार यादव को यह सूचना प्राप्त हुई कि जेठवारा क्षेत्र के ग्राम समशेरगंज कस्बा में *राजेश कौशल पुत्र बेनी माधव द्वारा यह अफवाह* फैलायी गयी है कि उसके घर के सामने पूजा हेतु बने मंदिर में *शंकर जी की प्रतिमा दूध पी रही है।*  इस अफवाह पर गांव के बहुत से लोग भीड़ लगाकर वहां पहुंच गये और शंकर जी की प्रतिमा को दूध पिलाने लगे।


इन सभी व्यक्तियों द्वारा धारा 144 का उलंघन करते हुए जानबूझकर कोरोना जैसे संक्रामक महामारी के प्रति लापरवाही करते हुए उपेक्षापूर्वक एक साथ इकट्ठा होकर यह कार्य किया गया है, इसलिए इन लोगों में से चिन्हित 13 लोगों के विरुद्ध थाना जेठवारा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही और लोगों को भी चिन्हित करने हेतु विधिक कार्यवाही की जा रही है।


अतः समस्त जनपद वासियों से अपील की जाती है कि शासन द्वारा जारी ओदश/निर्देशों का पालन करें अन्यथा प्रतापगढ़ पुलिस दण्डात्मक कार्यवाही हेतु बाघ्य होगी। लाॅक डाउन के दौरान अपने घर पर रहें, और घर रहकर ही अपने परिवार की सुरक्षा करें।