जौनपुर। श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 132वां जन्मोत्सव 09 फरवरी दिन रविवार को प्रात: 4 बजे से सायं 7 बजे तक बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जय गुरु के भक्त डा. नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक संगीतांजलि, 11 बजे से 12 बजे तक मातृ सम्मेलन, 12 से 2 बजे तक धर्म सभा, अपरान्ह 2 बजे से भण्डारा एवं मेडिकल कैम्प, सायं 4 बजे से 5:30 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि नि:शुल्क मेडिकल कैम्प दोपहर दो बजे से कैम्प लग जाएगा जिसमें जिले के हर विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक नि:शुल्क परामर्श देंगे। साथ ही मेडिकल कैम्प में नि:शुल्क जांच एवं दवाइयां नि:शुल्क वितरित की जाएंगी।