साइबर सेल जौनपुर ने पीड़िता के खाते में वापस कराया एक लाख रूपया


साइबर सेल जौनपुर ने पीड़िता के खाते में वापस कराया एक लाख रूपया-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे साइबर अपराध एवं साइबर अपराधियों के नियंत्रण के क्रम में साइबर सेल जौनपुर द्वारा थाना शाहगंज निवासी पीड़िता के खाते में एक लाख रूपये वापस कराया गया।
पीड़िता ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र देते हुए यह बताया था कि साइबर अपराधियों द्वारा लाटरी के नाम पर उसे प्रलोभन देकर अपने खाते में पैसा जमा करा लिया गया है। जब उसे सच्चाई की जानकारी हुई कि वह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गयी है तो उसने पुलिस का सहारा लिया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा थाना शाहगंज में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए साइबर सेल जौनपुर को जांच दी गयी थी।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर साइबर सेल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गयी और एक लाख रूपये की बड़ी रकम को पीड़िता के खाते में वापस कराया गया। इस पर पीड़िता ने श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर को धन्यवाद दिया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर की जनपदवासियों से अपील -
1. अपने बैंक के एटीएम पिन, ओटीपी व गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें।
2. पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि ऐप्प से ट्रान्जेक्शन करते समय ध्यान रखें कि किसी के द्वारा भेजा गया लिंक पेमेन्ट रिसीव करने का है या पेमेन्ट करने का है अन्यथा कोई धोखे से पेमेन्ट करने के नाम पर आपका खाता खाली कर सकता है।
3. किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च कराते समय ध्यान रखें कि वह नम्बर साइबर अपराधी का भी हो सकता है, यदि आपको किसी कम्पनी के कस्टमर केयर का नम्बर प्राप्त करना हो तो उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें अन्यथा आप किसी साइबर अपराधी के चंगुल में फंस सकते है।
4. एटीएम के अंदर सिर्फ एक समय एक ही व्यक्ति प्रवेश करें।
5. किसी अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी शेयर न करें।