नोएडा के सेक्टर-65 में स्थित हल्दीराम के प्लांट में शनिवार दोपहर गैस पाइप फटने से हड़कंप मच गया। गैस लीक होने के बाद तुरंत प्लांट के आसपास की सभी कंपनियों को खाली कराया गया। इस घटना में दो कर्मचारी बेहोश हो गए हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। वहीं, प्लांट के एक वर्कर की मौत की सूचना है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है।
हल्दीराम के प्लांट में गैस पाइप फटने के बाद अमोनिया गैस लीक होने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि, गैस की दुर्गंध अभी तक नहीं रुक पाई हैं। दमकल कर्मी गैस पर काबू पाने में जुटे हैं।
गैस लीक होने की खबर फैलते ही आसपास की कंपनियों में काम करने वाले हजारों कर्मचारी बाहर निकलकर सड़क पर आ गए हैं। वहीं कुछ कंपनियों में लोग अब भी मौजूद हैं ।