लखनऊ।
लखनऊ के केजीएमयू में पार्किंग ठेकेदारों की गुंडई, मरीजों और तीमारदारों के साथ गुंडई,
ठेकेदार अतिन श्रीवास्तव की गुंडई, गाडी पार्क करने के नाम पर मरीजों और तीमारदारों से करते है जबरन वसूली,
नशे की हालत ठेकेदार के गुर्गे लोगों को डरा धमाका कर लेते हैं पार्किंग के नाम पर पैसा,
पार्किंग के नाम पर शुल्क से ज्यादा वसूली जा रही है रकम,
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आने वाले केजीएमयू में मरीजों से मनमानी तरीके से करते है वसूली, वसूली ना देने पर करते हैं गाली गलौज,
मरीजों और तीमारदारों से मोटी रकम वसूले जाने को लेकर कल ही डॉक्टरों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुई है FIR, पुलिस ने 2 को किया भी है गिरफ्तार।