ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर ग्रेटर नोएडा के पास यात्रियों से भरी दो बसों में भिड़ंत हो गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए हैं। जीरो पॉइंट से 5 किमी की दूरी पर यह हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार सुबह हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर ऐंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां पहुंची जिससे थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित रहा।
गौतमबुद्धनगर के थाना प्रभारी ने बताया, ‘एक बस सिद्धार्थनगर से आ रही थी जो चुहड़पुर अंडरपास के बगल में खड़ी होकर ड्राइवर चेंज कर रहे थे, दूसरी बस औरेया से आने वाली ने पीछे से ही टक्कर मार दी जिसमें 15 लोग घायल हो गए थे जिसमें 10 पुरुष और 5 महिलाएं थीं। दो को दिल्ली के सफदरजंग में रिफर कर दिया हया है। बाकी घायलों को कैलाश और काशीराम अस्पताल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया ।