गोरखपुर।कैम्पियरगंज थाना अंतर्गत ड्राइवर की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में 10 फरवरी 2020 को मृतक अच्छेलाल यादव उर्फ छोटे लाल यादव पुत्र विंध्याचल यादव वार्ड नंबर वार्ड नं13 अवरहिया परसा पश्चिम चंपारण बिहार जो चंद्रमोली तिवारी पुत्र विंध्याचल तिवारी ग्राम कोहटा थाना सहजनवा की पिकप कई वर्षों से चला रहा था चंद्रमौली के अनुसार अच्छेलाल लाल का झगड़ा कई दिन से उसके साथ काम करने वाले पिकअप ड्राइवर एहसान उल्ला उर्फ मुन्ना हफीजुल्लाह निवासी छोटे काजीपुर इमली के पेड़ के नीचे जिसान उर्फ छोटू पुत्र मो शमीम निवासी छोटे काजीपुर हरिजन बस्ती थाना कोतवाली गोरखपुर से विवाद चल रहा था चंद्रमौली के तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त एहशान व शमीम को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज, दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कैम्पियरगंज ने तत्परता दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिसे आज जेल भेजा गया।