जौनपुर- बोल बंम कांवरिया संघ जौनपुर द्वारा हनुमान घाट गोमती तट पर एक आवश्यक बैठक उदय सेठ बंम की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 21 फरवरी 2020 चहारसू चौराहा पर ठंडाई एवं प्रसाद वितरण कर शिव बारात की भव्य स्वागत करने की तैयारी पर चर्चा हुई जिसमें बोल बंम कांवरिया संघ जौनपुर के अध्यक्ष सुधीर कुमार साहू बंम सुभाष गर्ग ,गौतम सोनी, श्रवण चौरसिया, संतोष सेठ, संजीव चौरसिया, संजय मोदनवाल, अजय सेठ, अशोक मोदनवाल, आशीष बोस, संजय जयसवाल, विजय गुप्ता मास्टर, भानु बंम, सिद्धार्थ साहू, विशाल साहू, भैयालाल सेठ, रंजीत अग्रहरी, तुलसीदास, कृष्ण कुमार सेठ आदि बंम उपस्थित रहे।