बीमा में बदलाव हुआ है,
सोच में भी बदलाव कीजिए!
बचत और सुरक्षा होगा,
आज ही बन्धु बीमा लीजिए!!
पैसा नहीं कभी रुकता है,
आता और फुर्र हो जाता है!
धरे ही रह जाते हर सपने,
और बुढ़ापा आ जाता है!!
देती है सरकार ये हामी,
आप का पैसा नहीं डूबेगा!
एल आईं सी भी सरकारी है,
सही वक़्त पर रकम मिलेगा!!
बच्चों के शिक्षा शादी के,
खर्चों का बन्दों बस्त भी होगा!
अगर हुई कुछ अनहोनी तो,
दावों का भुगतान भी होगा!!
मत सोंचिये उपर नीचे,
मान लीजिए नेक सलाह!
बीमा लेना है सही फैसला,
आज ही कीजिए नेक चुनाव!!
विक्रम सिंह 9323783572