अंतराज्यीय असलहा तस्कर का सक्रिय सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार।

*लखनऊ*


अंतराज्यीय असलहा तस्कर का सक्रिय सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार।


गिरफ्तार तस्कर के पास से .32 बोर की 7 पिस्टल और 9 मैगज़ीन बरमाद। 


नाका के रहने वाले मो0 आरिफ को STF की टीम ने बाजारखाला इलाके से किया गिरफ्तार।


मध्य प्रदेश और बिहार से 15-20 हज़ार की पिस्टल खरीद कर लखनऊ में ऊंचे दामो पर बेचने का काम करता था तस्कर।


लखनऊ के मौलवीगंज और पाण्डेयगंज का एजाज मिलकर लखनऊ में बिकवाता था अवैध पिस्टलों को जखीरा। 


गिरफ्तार तस्कर ने बताया 4-5 सालों ने ऐसे ही तस्करी कर लखनऊ व आसपास के जनपदो में बेचता था हथियारों का जखीरा।


STF की टीम एजाज और उमर की तलाश में जुटी।


गिरफ्तार मो0 आरिफ को बाजारखाला थाने के किया गया सिपुर्द।


STF के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम की टीम ने पकड़ा     अंतराज्यीय गिरोह का सदस्य ।