यूपी बार कौंसिल का 16 को हड़ताल का एलान, अधिवक्ताओं की हत्या पर बार कौंसिल खफा
प्रयागराज। प्रदेश भर में अधिवक्ताओं की हो रही हत्याओं से यूपी बार कौंसिल के सब्र का बांध टूट गया है। कौंसिल ने शनिवार को आपात बैठक में निर्णय किया है कि 16 जनवरी को हड़ताल करेंगे और 17 जनवरी को भी मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी है।
कौंसिल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा है कि पुलिस मनमानी पर उतारू है वह अब कोर्ट की भी नहीं सुन रही है। ऐसे में सख्त फैसला लेना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं की हत्या व उनके उत्पीडऩ पर चुप नहीं रह सकते।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रयागराज के सनाउल्ला खां व लखनऊ निवासी अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या होने से कौंसिल की नाराजगी बढ़ गई है। कौंसिल वैसे लंबे समय से पुलिस की कार्यशैली को लेकर अल्टीमेटम देता रहा है लेकिन, अब दोनों घटनाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर भी हमलावर हो गया है। कौंसिल की ओर से कहा गया कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए चार चरणों में आंदोलन चलाने की तैयारी है लेकिन, अभी 16 को हड़ताल करके सरकार को सचेत और पुलिस प्रशासन को मुस्तैद कराएंगे। इसके बाद भी रवैया नहीं बदला तो चरणबद्ध आंदोलन छेड़ देंगे। कौंसिल ने यह निर्णय सर्वसम्मति से आपात बैठक में किया है।