शातिरों ने साल की शुरुआत में गहरी की खाकी के माथे की सिकन

प्रतापगढ़ पट्टी।
वैसे तो नए साल में लोग अच्छाई और बधाई की बात और बेहतर जीवन की उम्मीद करते हैं और यह आशा करते हैं कि आने वाला दिन उनके लिए बेहतर होगा लेकिन नए साल की शुरुआत से ही आम जनमानस के बीच शातिर वाहन चोरों ने लोगो मे भय पैदा कर पट्टी पुलिस के माथे की शिकन को गहरा कर दिया है । ताबड़तोड़ बाइक चोरी की घटना  पट्टी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है । साल की शुरुआत के पहले दिन पट्टी ब्लॉक में राजेश उमरवैश्य ने अपनी बाइक गाड़ी खड़ी की थी जो थोड़ी देर बाद  चोरी हो गई आश्चर्य तो तब हुआ जब गाड़ी मालिक की तहरीर के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया । वही बीबीपुर गांव के अंकित सिंह मंगलवार को पट्टी बाजार में सब्जी खरीदने आए थे शातिरों ने उनकी भी गाड़ी चोरी कर उठा ले गए । नई उम्मीदों की नई रोशनी की आशा मन मे बसाए आम जनमानस में और पुलिस प्रशासन से सुरक्षित होने की आशा के दीप बुझते हुए दिखाई दे रहे है।इस तरीके की घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है आखिर बाइक चोरों पर पुलिस कब नियंत्रण रख पाएगी।
*चेकिंग के नाम पर खौफ कायम पर शातिर कोसो दूर*
आम जनमानस के लिए खाकी वैसे तो सुरक्षा की दृष्टि से देखी जाती है लेकिन आए दिन सड़क पर बाइक चेकिंग के नाम पर हो रहे शोषण के कारण आम जनमानस में भय बना रहता है बिना किसी वाजिब कारण के भी पुलिस जब चाहे तब चेकिंग लगा लेती है जिसके कारण आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । पुलिस का यह खौफ का यह खौफ भले ही आम जनमानस में दिखाई दे लेकिन शातिर पुलिस से कोसो दूर दिखाई देते है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार 
*इस संबंध में पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह का कहना है,कि* बाइक चोरों की तलाश की जा रही है। और जिनकी बाइक चोरी हुई है,जांच करने के बाद मुकदमा लिखा जाएगा। लेकिन ऐसे शातिरो को बख्शा नहीं जाएगा जल्द ही जांच पड़ताल करके उन पर कार्यवाही की जाएगी और जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।