पंथ,सम्प्रदाय,जाति से ऊपर उठ कर जनसंख्या विस्फोट को रोकने में पीएम का साथ देना होगा : आदित्यनाथ

    स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत की बढती जंनसंख्या पर चिंता जाहीर की। उनका कहना है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह विभिन्न स’मस्याएं पैदा करेगा।


   इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमें पंथ,सम्प्रदाय,जाति से ऊपर उठ कर सोचना पड़ेगा। मेरा 23 करोड़ उ.प्र. वासियों से अनुरोध है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के संदेश “छोटा परिवार,देश भक्ति की अभिव्यक्ति है” से प्रेरणा लेकर इसे जन-जन और हर घर तक ले जाएं और जनसंख्या नि’यंत्रण को एक जन आंदोलन बनाने का संकल्प लें।
   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि सबको संसाधन मिलें, सबके जीवन की गुणवत्ता और बेहतर हो, लेकिन जनसंख्या वि’स्फोट समाज और देश के सामने एक वि’कराल चुनौती बन गया है। हर एक को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं,बेहतर शिक्षा,सड़क,पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलना चाहिए और यह तभी सम्भव है जब जनसंख्या नि’यंत्रित हो।


आपको बता दे कि स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए भारत की जंनसंख्या पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनका कहना है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह विभिन्न समस्याएं पैदा करेगा। छोटे परिवार की नीति का पालन करने वालों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास में ये लोग योगदान देते हैं, यह भी देशभक्ति का एक रूप है। भ्रष्टाचार और काले धन को हटाने की दिशा में सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हर संभव प्रयास स्वागत योग्य है। ये ऐसे मुद्दे हैं जिन्होंने 70 वर्षों तक भारत को परेशान किया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि हमें हमेशा ईमानदारी का इनाम दें।


इससे पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में पुरानी व्यवस्था से भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद की जड़ें मजबूत हो चुकी थीं। लेकिन जब महिलाओं, बच्चों, दलितों, आदिवासी समुदायों के साथ अन्याय हुआ तो हम इसे कैसे स्वीकार कर सकते थे,उनके अधिकारों की बात करना जरूरी है। हम समस्याओं को बनाने या उन्हें खींचने में विश्वास नहीं करते हैं।