लखनऊ- स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 12 जनवरी से 16 जनवरी तक राजधानी में राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। युवा उत्सव में विभिन्न खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय युवा उत्सव का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया तथा वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा।
स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष एक राज्य में राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार युवा उत्सव का आयोजन राजधानी लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ 12 जनवरी 2020 को अटल बिहारी स्टेडियम इकाना में होगा। शेष खेल एवं विभिन्न विधाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में सम्पन्न होगा।
राष्ट्रीय युवा उत्सव को सुचारु रुप से सफल बनाने के लिए आज शनिवार 04 जनवरी को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में तैयारी बैठक हुई। बैठक में ए0डी0जी0 एस0एन0साबत एवं मण्डलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम ने संयुक्त रुप से आयोजन सम्बन्धी व्यवस्थाओं के प्रभावी पर्वेक्षण एवं समन्वय हेतु युवा कल्याण विभाग द्वारा गठित विभिन्न समितियों में जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
युवा उत्सव में होने वाले खेलों में पूरे देश से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर स्वागत उपसमितियों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जो उन्हें रोजाना इस्तेमाल की वस्तुओं के साथ रुटचार्ट ठहरने और कन्ट्रोलरुम के नम्बर की सूची की किट उपलब्ध करायेंगे। मण्डलायुक्त ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को बी0बी0डी0, रामस्वरुप मेमोरियल तथा गोयल इन्स्ट्ीयूट आदि स्थानों पर ठहराया जायेगा। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी स्थल का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें कर लें। मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर हिन्दी एवं अंग्रेजी के साथ ही अन्य भारतीय भाषाओं के उद्घोषको की व्यस्वथा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम को सुचारु रुप से सम्पन्न करने के लिए इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कन्ट्रोल रुम तथा अन्य स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाए।
मण्डलायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सर्द के मौसम के मद्देनजर प्रतिभागियों के लिए गर्म बिस्तर तथा समय-समय पर चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने पंजीकरण, आवास, परिवहन, प्रोटोकाल, सांस्कृतिक संध्या, चिकित्सीय, पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा युवा कलाकार आदि उप समितियों के अधिकारियों को निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रतिभागियों के ठहरने के स्थलों पर कैन्टीन व शाॅप 24 घन्टे खुले रहेंगे। पंजीकरण काउन्टर पर आगन्तुक को किट उपलब्ध करा दी जाए। उन्होने बताया कि भोजन के लिए चार अलग-अलग पंडाल बनेंगे।
मी विवेकानन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 12 जनवरी से 16 जनवरी तक राजधानी में राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है