कोहरे के कारण खड़ी ट्रक से टकराया बाइक सवार युवक, गंभीर रूप से हुआ घायल


जौनपुर- मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर सोमवार को सुबह 8 बजे धरमपुर के पास खड़ी ट्रक से कोहरे के चलते बाइक सवार टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे लोगो की मदद से पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया गया।जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सराय रहिचंदा गांव निवासी अभिषेक पटेल पुत्र अमर बहादुर पटेल उम्र 17 वर्ष बाइक से अपने घर से अपने नाना के घर सैदानी जा रहा था । जैसे ही इसकी बाइक धरमपुर के पास पहुंची पहले से खड़ी ट्रक में कोहरे के चलते जा कर टकरा गई। जिससे बाइक चालक युवक अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया।लोगो की मदद से उसे पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर में दाखिल कराया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।