कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का वाराणसी दौराआज

 


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी साथ में रहेंगे मौजूद 


सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगे  प्रियंका गांधी वाड्रा 


सुबह 11 बजे गुलेरिया कोठी, गुलेरिया घाट, रामघाट वाराणसी पहुंचेंगी प्रियंका 


सुबह 11.30 बजे बीएचयू के छात्रों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों के साथ करेंगी बैठक


वाराणसी से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी प्रियंका गांधी


CAA-NRC के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से करेंगी संवाद


आंदोलनकारियों में 14 माह की चम्पक की मां एकता शेखर सिंह, पिता रविशेखर, दलित सामाजिक कार्यकर्ता अनूप श्रमिक, कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष सिन्हा, बुनकर परिवार से आने वाली सान्या अनवर, धनञ्जय शुग्गु, नितेश कुमार, BHU के छात्र दीपक और विवेक कुमार समेत तमाम आंदोलनकारियों से बातचीत करेंगी