गौरव चंदेल के हत्यारे को पुलिस ने गोली मारी

*नोयडा  : गौरव चंदेल के हत्यारे को पुलिस ने गोली मारी, गिरोह के सरगना की पत्नी भी गिरफ्तार,दबिश जारी, गौरव चंदेल हत्याकांड का हुआ खुलासा*


नोएडा और हापुड़ पुलिस के जॉइन्ट ऑपरेशन में आरोपी गिरफ्तार
आरोपी उमेश को हापुड़ के धौलाना से किया गया गिरफ्तार


 


  नोयडा एसटीएफ की टीम हापुड़ के धौलाना से जब हापुड़ पुलिस के सहयोग से मिर्ची गैंग के शातिर अपराधी उमेश को गिरफ्तार करने के बाद उसे साथ लेकर गौरव से लूटे गए लैपटॉप व मोबाइल बरामद करने गयी थी तो वह नहर के पास पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने लगा।


   एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में उमेश घायल हो गया, उसे अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि उमेश के दोनों पैरों में गोली लगी है धौलाना में पुलिस की दबिश की कार्रवाई जारी है। गैंग के सरगना आशु जाटव की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है ।