लखनऊ. 04 जनवरी 2020 जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 23 दिसम्बर 2019 को सभी मतदान केन्द्रो पर किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 05 और 12 जनवरी 2020 को विशेष अभियान की तिथियाॅं निर्धारित की गयी है। उक्त तिथियों पर जनपद में अवस्थित 1451 मतदान केन्द्रो पर 3592 मतदान स्थलों हेतु नियुक्त किये गये बूथ लेबिल अधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक उपस्थित होकर निर्वाचक नामावली का निःशुल्क निरीक्षण करायेगे एवं जनमानस द्वारा वांछित फार्म उन्हे निःशुल्क उपलब्ध करायेगे तथा जनमानस द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भरे हुए फार्म प्राप्त करेंगे। इस अभियान में जिन व्यक्तियों की आयु 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष होने वाली है अथवा हो चुकी है वे व्यक्ति भी मतदाता बनने के पात्र है।
उन्होने जनपद लखनऊ में 1451 मतदान केन्द्र एवं 3592 मतदेय स्थल को अनुमादित किया गया है उक्त मतदान केन्द्र शासकीय एवं गैर.शासकीय भवनों में अवस्थित है। जिन भवनों में मतदान केन्द्र बनाये गये है उक्त भवनों के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे विशेष अभियान तिथि 05 जनवरी और 12 जनवरी 2020 ;रविवार को भवन प्रातः 10 बजे से अपरान्हन 4 बजे तक खुलवाना और वांछित फर्नीचर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 23 दिसम्बर 2019 को सभी मतदान केन्द्रो पर किया गया है।