जिला कृषि रक्षा अधिकारी धनन्जय सिंह ने बताया कि जनपद के कृषि डीलर्स को सूचित किया जाता है कि देसी (D.A.E.S.I) योजना के अन्तर्गत एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (स्वाावित्तपोषित) 40 डीलर्स हेतु आयोजित किया जा रहा है। जिसकी निर्धारित फीस रु0 20,000-0 है, जिसका बैंक ड्राफ्ट निदेशक, राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ के नाम देय होगा। यह प्रशिक्षण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयनित होगा। सम्बन्धित अभिलेख व बैंक ड्राफ्ट जिला कृषि रक्षा अधिकारी लखनऊ कार्यालय में जमा किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए 9838348299 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
देसी (D.A.E.S.I) योजना के अन्तर्गत एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (स्वाावित्तपोषित) 40 डीलर्स हेतु आयोजित-जिला कृषि रक्षा अधिकारी धनन्जय सिंह