यूपी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी 10 दिसम्बर को अपनी दावेदारी ठोकने के लिए छात्र नामांकन करने को तैयार । 19 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान किया जाएगा । दोपहर 2 बजे से वोटों की गिनती प्रारंभ कर चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
10 दिसंबर को नामांकन के लिए विभिन्न पदों के लिए छात्रों का नाम दे दिया गया है जो इस प्रकार है इसमें भी फेरबदल की संभावना संभव ।
*अध्यक्ष पद*
1. अनुराग सिंह अन्नू
2. अनुराग सिंह अंकित
3. वीरेंन रघुवंशी
4. समीर सिंह विशाल
*उपाध्यक्ष पद*
1. अंकुर श्रीवास्तव
2. कुणाल नागवंशी
3. सचिन कुमार सिंह
*महामंत्री पद*
1. अभिषेक सिंह सन्नी
2. अमन सिंह
*पुस्तकालय पद*
1. नीरज सिंह मिल्खा
2. रोहित सिंह
यूपी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी नामांकन10 दिसम्बर को